Saturday, October 5, 2013

श्री दुर्गा चालीसा Sri Durga Chalisa hi

श्री   दुर्गा   चालीसा
Devi Durga


नमो नमो दुर्गे सुख करनी ।
नमो नमो अम्बे दुःख हरनी ॥

निराकार है ज्योति तुम्हारी ।
तिहूं लोक फैली उजियारी ॥


शशि ललाट मुख महाविशाला ।
नेत्र लाल भृकुटी विकराला ॥


रूप मातु को अधिक सुहावे ।
दरश करत जन अति सुख पावे ॥


तुम संसार शक्ति लै कीना ।
पालन हेतु अन्न धन दीना ॥


अन्नपूर्णा हुई जग पाला ।
तुम ही आदि सुन्दरी बाला ॥


प्रलयकाल सब नाशन हारी ।
तुम गौरी शिव शंकर प्यारी ॥


शिव योगी तुम्हरे गुण गावें ।
ब्रह्मा विष्णु तुम्हें नित ध्यावें ॥


रुप सरस्वती को तुम धारा ।
दे सुबुद्धि ॠषि मुनिन उबारा ॥


धरा रूप नरसिंह को अम्बा ।
प्रकट भई फाडकर खम्बा ॥


रक्षा करि प्रह्लाद बचायो ।
हिरण्याक्ष को स्वर्ग पठायो ॥


लक्ष्मी रूप धरो जग माहीं ।
श्री नारायण अंग समाहीं ॥


क्षीरसिन्धु में करत विलासा ।
दयासिन्धु दीजै मन आसा ॥


हिंगलाज में तुम्हीं भवानी ।
महिमा अमित न जात बखानी ॥


मातंगी धूमावति माता ।
भुवनेश्वरि बगला सुखदाता ॥


श्री भैरव तारा जग तारिणि ।
छिन्न भाल भव दुःख निवारिणि ॥


केहरि वाहन सोह भवानी ।
लांगुर वीर चलत अगवानी ॥


कर में खप्पर खड्ग विराजे ।
जाको देख काल डर भागे ॥


सोहे अस्त्र और त्रिशूला ।
जाते उठत शत्रु हिय शुला ॥


नगरकोट में तुम्हीं विराजत ।
तिहूं लोक में डंका बाजत ॥


शुंभ निशुंभ दानव तुम मारे ।
रक्तबीज शंखन संहारे ॥


महिषासुर नृप अति अभिमानी ।
जेहि अघ भार मही अकुलानी ॥

रूप कराल कालिका धारा ।
सैन्य सहित तुम तिहि संहारा ॥


परी गाढं संतन पर जब जब ।
भई सहाय मातु तुम तब तब ॥


अमरपूरी अरू बासव लोका ।
तब महिमा रहें अशोका ॥


ज्वाला में है ज्योति तुम्हारी ।
तुम्हें सदा पूजें नर नारी ॥


प्रेम भक्ति से जो यश गावे ।
दुःख दारिद्र निकट नहिं आवे ॥


ध्यावे तुम्हें जो नर मन लाई ।
जन्म मरण ताको छुटि जाई ॥


जोगी सुर मुनि कहत पुकारी ।
योग न हो बिन शक्ति तुम्हरी ॥


शंकर आचारज तप कीनो ।
काम अरु क्रोध जीति सब लीनो ॥


निशिदिन ध्यान धरो शंकर को ।
काहु काल नहीं सुमिरो तुमको ॥


शक्ति रूप को मरम न पायो ।
शक्ति गई तब मन पछतायो ॥


शरणागत हुई कीर्ति बखानी ।
जय जय जय जगदंब भवानी ॥


भई प्रसन्न आदि जगदम्बा ।
दई शक्ति नहिं कीन विलंबा ॥


मोको मातु कष्ट अति घेरो ।
तुम बिन कौन हरै दुःख मेरो ॥


आशा तृष्णा निपट सतावें ।
मोह मदादिक सब विनशावें ॥


शत्रु नाश कीजै महारानी ।
सुमिरौं इकचित तुम्हें भवानी ॥


करो कृपा हे मातु दयाला ।
ॠद्धि सिद्धि दे करहु निहाला ॥


जब लगि जिऊं दया फल पाऊं ।
तुम्हरो यश मैं सदा सुनाऊं ॥


दुर्गा चालीसा जो नित गावै ।
सब सुख भोग परम पद पावै ॥


देवीदास शरण निज जानी ।
करहु कृपा जगदम्ब भवानी ॥


 



 

1 comment:

  1. Caesars Casino & Resort - Dr. Maryland
    The Caesars Resort Casino and Resort 당진 출장마사지 in Hanover is 통영 출장안마 the 부산광역 출장안마 premier destination for 수원 출장안마 entertainment, dining, shopping, entertainment 바카라 사이트 casinopan and more. The Resort,

    ReplyDelete